Wednesday, June 30, 2010

कश्मीर:200 रुपए लेकर पत्‍थरबाजी करते हैं बच्‍चे

 बारामूला: बारामूला सांसद शरीफुद्दीन शारीक ने दावा किया है कि उग्र प्रदर्शनों में भाग लेने के लिए रुपयों का लालच दिया जाता है। शरीफ ने दावा किया है कि बच्‍चों को मात्र 200 रुपए देने का लालच देकर पत्‍थरबाजी करने के लिए उकसाया जाता है। कुछ इसी तरह के दावे केंद्रीय गृह सचिव जीके पिल्‍लई भी कर चुके हैं। श्री पिल्‍लई का कहना है बच्‍चों और युवाओं को लालच देकर सुरक्षा बलों के खिलाफ भड़काया जा रहा है। युवाओं की भावनाओं को भड़काने और उन्‍हें सुरक्षा बलों के खिलाफ करने के पीछे विदेशी ताकतों के हाथ की बात पहले भी सामने आ चुकी है। बीते एक दशक में ऐसे अनगिनत मामले सा‍मने आए हैं, जिनसे पता चलता है कि बच्‍चों और युवाओं के मानस को बहकार उन्‍हें उग्रवाद के रास्‍ते पर धकेला जा रहा है। घाटी की ताजा घटनाएं ऐसे मामलों की बुनियाद का काम करती हैं।